- डिप्रेशन क्या है - What is Depression in Hindi?
- डिप्रेशन के प्रकार - Types of Depression in Hindi
- डिप्रेशन के लक्षण - Symptoms of Depression in Hindi
- महिलाओं में डिप्रेशन के लक्षण - Symptoms of Depression in Female
- पुरुषों में डिप्रेशन के लक्षण - Symptoms of Depression in Male
- डिप्रेशन का घरेलू इलाज - Home Remedies of Depression in Hindi
- डिप्रेशन में क्या खाना चाहिए - What to Eat in Depression?
- डिप्रेशन से नुकसान - Side Effects of Depression in Hindi
- Namhya से खरीदें अश्वगंधा पाउडर - Buy Ashwagandha Powder from Namhya
डिप्रेशन एक ऐसी समस्या है जिसका सामना हर दूसरा इंसान कर रहा है। मानसिक और बाहरी परिस्थितियों के बीच असंतुलन की वजह से तनाव उत्पन्न होता है और जब यह तनाव लगातार बढ़ने लगता है तो यह डिप्रेशन में बदल जाता है। यह मानसिक तौर से जुड़ा हुआ एक रोग है जिसका यदि समय पर इलाज ना कराया जाए तो समय के साथ यह बढ़ता जाता है।
इससे ग्रस्त व्यक्ति निराशा और हताशा की तरफ बढ़ने लगता है। उसके जीवन में उसे सिर्फ अंधकार ही दिखाई देता है। जब रोगी ऐसी अवस्था में पहुंच जाता है तो उसे वापस लाना बड़ा मुश्किल हो जाता है। आज इस लेख में हम डिप्रेशन क्यों होता है?, डिप्रेशन का लक्षण और डिप्रेशन का घरेलू इलाज क्या है, इसके बारे में जानेंगे।
डिप्रेशन क्या है - What is Depression in Hindi?
डिप्रेशन यानी अवसाद एक प्रकार का मूड डिसऑर्डर है। यह वह स्थिति है जब इंसान दुखी और उदास महसूस करता है। यूं तो अधिकांश लोग जिंदगी में कभी ना कभी अकेलेपन और दुख का अनुभव करते हैं लेकिन जब यह दुख, उदासी और अकेलापन कई दिनों तक बना रहता है तो इस अवस्था को डिप्रेशन कहा जाता है। डिप्रेशन में नकारात्मक विचार हमारे दिमाग पर हावी होने लगते हैं जो हमारी मानसिक स्थिति पर बुरा असर डालते हैं।
इन नकारात्मक विचारों के कारण हमारा मस्तिष्क सही से काम करना बंद कर देता है। डबल्यूएचओ के मुताबिक दुनिया में लगभग 20 करोड़ से भी ज्यादा लोग इस डिप्रेशन की बीमारी से जूझ रहे हैं। भारत में भी यह समस्या काफी हद तक बढ़ चुकी है। यह एक ऐसी बीमारी है जो किसी भी उम्र में मनुष्य को हो सकती है लेकिन 30 से 40 साल की उम्र के लोगों में यह परेशानी ज्यादा देखी जाती है।
डिप्रेशन के प्रकार - Types of Depression in Hindi
डिप्रेशन के लक्षण - Symptoms of Depression in Hindi
- मन में उदासी
- आत्मसम्मान की कमी
- चिड़चिड़ापन
- निराशा महसूस होना
- सोचने और निर्णय लेने में कठिनाई होना
- बेवजह थकान महसूस होना
- ऊर्जा की कमी होना
- ध्यान केंद्रित करने में कठिनाई होना
- बेकार की बातों के बारे में सोचना
- मांसपेशियों में दर्द
- दूसरों से अलग रहना
- भूख में कमी आना
- नींद के चक्र में बदलाव होना
महिलाओं में डिप्रेशन के लक्षण - Symptoms of Depression in Female
हमारे देश में बहुत सी महिलाएं ऐसी है जो डिप्रेशन से ग्रस्त होती हैं लेकिन वह इस बारे में बात करने से हिचकिचाती हैं। इसी वजह से महिलाओं में डिप्रेशन का स्तर काफी हद तक बढ़ जाता है। डिप्रेशन बढ़ने की वजह से महिलाओं में कई तरह के हार्मोन बदलाव भी होने लगते हैं। तो आइए महिलाओं में डिप्रेशन की वजह से दिखने वाले लक्षण जानते हैं-
- पीरियड का अनियमित होना
- खानपान का अनियंत्रित होना
- नींद में गड़बड़
- थकावट महसूस होना
- आत्मविश्वास की कमी होना
- खुद को किसी लायक न समझना
- किसी भी चीज पर फोकस करने से डरना
- चिड़चिड़ापन महसूस होना
- सेक्स में रुचि न होना
पुरुषों में डिप्रेशन के लक्षण - Symptoms of Depression in Male
परिवार को संभालने में पुरुषों की भूमिका अहम होती हैं। वह जिम्मेदारियों के बीच खुद पर कभी गौर ही नहीं कर पाते। आर्थिक और पारिवारिक जैसे मुद्दों के कारण कई बार पुरुष डिप्रेशन का शिकार हो जाते हैं। वह कब डिप्रेशन का शिकार हो गए हैं उन्हें खुद भी पता नहीं होता और वह इस डिप्रेशन से जूझते रहते हैं। आइए पुरुषों में डिप्रेशन के लक्षण के बारे में जानते हैं।
- बिना वजह चिढ़ना और गुस्सा करना
- अकेलापन महसूस करना
- प्यार की भावनाओं को व्यक्त ना करना
- परिवार से दूरी बनाना
- हमेशा थकावट महसूस करना
- आत्महत्या का प्रयास करना
- खुद को दूसरों से अलग-थलग रखना
- ध्यान केंद्रित करने में परेशानी होना
- शराब और ड्रग्स का आदि होना
- सिर में दर्द रहना
- यौन इच्छा में कमी
डिप्रेशन का घरेलू इलाज - Home Remedies of Depression in Hindi
डिप्रेशन क्या है और इसके लक्षण क्या है? यह जानने के बाद डिप्रेशन के इलाज के लिए कुछ घरेलू नुस्खों की बात करते हैं। आइए जानते हैं कुछ ऐसे घरेलू नुस्खों के बारे में जिनके इस्तेमाल से आप डिप्रेशन के लक्षणों को काफी हद तक कम कर सकते हैं-
डिप्रेशन के लक्षणों को कम करने के लिए घरेलू नुस्खों को जानने के बाद कई लोग यह भी जानना चाह रहे होंगे कि डिप्रेशन की सबसे अच्छी दवा क्या हो सकती है। तो आपको बता दें कि डिप्रेशन की दवा के तौर पर डॉक्टर एंटी डिप्रेशन दवाएं दे सकते हैं। इन दवाओं की मदद से 4 से 8 हफ्तों में ही नींद की समस्या, भूख और ध्यान लगाने में कठिनाई जैसे डिप्रेशन के लक्षणों में सुधार हो सकता है।
डिप्रेशन में क्या खाना चाहिए - What to Eat in Depression?
सही डाइट किसी भी बीमारी के इलाज में काफी अहम भूमिका निभाती है। आइए जानते हैं कि डिप्रेशन की समस्या में किन चीजों को खाना चाहिए-
- ताजे फल व सब्जियां
- साबुत अनाज
- मछली
- कम वसा वाले डेयरी प्रोडक्ट
- एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर खाद्य पदार्थ
- विटामिन B6 और B12 से भरपूर भोजन
- मैग्नीशियम और फोलिक एसिड युक्त खाद्य सामग्री
डिप्रेशन से नुकसान - Side Effects of Depression in Hindi
डिप्रेशन से ग्रस्त रोगी को कई तरह के नुकसान का सामना करना पड़ सकता है जैसे-
- शारीरिक स्वास्थ्य समस्याओं का खतरा
- धमनी रोग
- अस्थमा
- शराब या अन्य नशीले पदार्थों का आदि होना
- मोटापा
- आत्महत्या की कोशिश
Namhya से खरीदें अश्वगंधा पाउडर - Buy Ashwagandha Powder from Namhya
यदि आप भी डिप्रेशन जैसी बीमारी से जूझ रहे हैं तो आप Namhya के अश्वगंधा पाउडर का इस्तेमाल शुरू कर सकते हैं। अश्वगंधा पाउडर में ऐसे एजेंट्स मौजूद हैं जो डिप्रेशन के लक्षणों से राहत दिलाते हैं। आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली पर काम करके आपके इम्यून सिस्टम को स्ट्रांग बनाने का काम भी करते हैं।
इसमें मौजूद पोषक तत्व आपके शरीर की सभी कमियों को पूरा करते हैं और आपके शरीर को ऊर्जावान बनाते हैं। Namhya का अश्वगंधा पाउडर एक हर्बल प्रोडक्ट है। आज ही इस प्रोडक्ट को Namhya की वेबसाइट से घर बैठे ऑनलाइन ऑर्डर करें और डिप्रेशन जैसी बीमारी से हमेशा के लिए छुटकारा पाएं।